Song Name - Agat Tum Saath Ho (अगर तुम साथ हो)
Genre - Hindi
Movie Name - Tamasha (2015)
Cast - Ranbir Kapoor, Deepika Padukone
Singers - Alka Yagnik, Arijit Singh
Music Director - A R Rahman
Lyrics Writer - Irshad Kamil
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाये
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बाँतें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
बहती रहती
नहर नदियाँ सी तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतों में
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतों में
अगर तुम साथ हो
मेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ्जो की धोके बाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क़ है...
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है...
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
पलकें झपकते है दिन ये निकल जाये
बैठी बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाये
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बाँतें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
मेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ्जो की धोके बाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क़ है....
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है...
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
दिल ये सँभल जाये अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाये अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाये अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाये
0 टिप्पणियाँ