Kaise Hua Lyrics in Hindi - Kabir Singh

 



Kaise Hua Lyrics - Kabir Singh




Song Name - Kaise Hua

Genre - Hindi

Movie Name - Kabir Singh (2019)

Cast - Shahid Kapoor, Kiara Advani

Singer - Vishal Mishra

Music Director - Vishal Mishra

Lyrics Writer - Manoj Muntashir



हंसता रहता हूँ तुझसे मिल कर क्यूँ आजकल

बदले बदले हैं मेरे तेवर क्यूँ आजकल

आँखें मेरी हर जगह

ढूंढ़ें तुझे बेवजह

ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह


कैसे हुआ, कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

कैसे हुआ, कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ


मैं बारिश की बोली समझता नहीं था

हवाओं से मैं यूँ उलझता नहीं था

है सीने में दिल भी

कहाँ थी मुझे ये ख़बर


कहीं पे हों रातें

कहीं पे सवेरे

आवारगी ही रही साथ मेरे

ठहर जा, ठहर जा

ये कहती है तेरी नज़र


क्या हाल हो गया है ये मेरा

आँखें मेरी हर जगह

ढूंढ़ें तुझे बेवजह

ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह


कैसे हुआ, कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

कैसे हुआ, कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

कैसे हुआ, कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ


Watch The Song Online On You Tube Kaise Hua


Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Lyrics - Arijit Singh




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ